वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा
शफी उस्मानी
वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर पिण्डरा तहसील के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया।गाजियाबाद में अधिवक्ताओं व जिला जज के बीच नोक झोक के बाद जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा बर्बरतापुर्वक लाठी चार्ज कर अधिवक्ताओं को लहू लुहान कर दिया गया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायपालिका वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए बनी हुई है लेकिन न्यायपालिका लगातार अधिवक्ताओं पर अत्याचार करती चली जा रही है।अगर न्यायाधीशों का यही रवैया रहा प्रदेश भर के अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।न्यायिक व्यवस्था खत्म होने पर पूरी जिम्मेदारी न्यायाधीशों की होगी।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार जिला जज ने वकीलों पर लाठी चार्ज कराया गया और मुकदमा दर्ज कराया गया वह निरंकुशता एवं कानून के दुरुपयोग को दर्शाता है। बैठक में अध्यक्ष उदय नाथ भारती, मंत्री चन्द्रभान पटेल, शिवपूजन सिंह,अशोक पाण्डेय,मनोज शुक्ला,प्रेम सिंह,जटाशंकर मिश्र,प्रितराज माथुर,श्याम सिंह, कृष्णकुमार चौहान,अश्वनी सिंह,जयचन्द, हरिचंद्र पटेल, कृपा पटेल, दिपक सैनी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।