मध्य प्रदेश: जंगली जानवरों के हमलो से मारे गए लोंगो के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख मुआवजा
तारिक खान
डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले लोगों के परिवार को दिया जाना वाला मुआवज़ा बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राज्य सरकार ने रविवार को इसका एलान किया। नए फ़ैसले के मुताबिक़ जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिवार को अब 25 लाख रुपये का मुआवज़ा मिलेगा।
इससे पहले इस मुआवज़े की धनराशि आठ लाख रुपये थी। शनिवार को राज्य के उमरिया ज़िले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में एक हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया था। दोनों लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के ठीक एक दिन बाद राज्य सरकार ने यह एलान किया है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस बारे में पीटीआई को एक बयान भी दिया।
उन्होंने कहा,’हमने जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे की राशि को 8 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का फ़ैसला किया है। हमने उमरिया में हाथी के हमले में मारे गए दो लोगों के परिवारों को भी इसके दायरे में शामिल किया है।’