अपने देश में भी विरोध झेल रहे नेतान्याहू, तेल अवीव में बंधको के परिवारों का जारी है विरोध प्रदर्शन
मोनू अंसारी
डेस्क: हमास इसराइल जंग के 400 दिन पुरे हो चुके है। हमास से अभी तक बंधको को रिहा करवाने में नेतान्याहू की सरकार कामयाब नही रही है। वही दूसरी तरफ बंधको को रिहा करवाने के लिए मध्यथता कर रहे क़तर के इस समझौते के प्रयास से हट जाने के बाद इसराइली बंधको के परिजनों में घोर निराशा दिखाई दे रही है।
इसराइल के अख़बार हारेट्ज़ ने अपनी खबर में बताया है कि 400 दिनों से बंधक इसराइली नागरिको के रिहाई हेतु चल रहा इसराइल में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में इसराइल के नागरिक इस विरोध प्रदर्शन को जारी रखे हुवे है। उनकी मांग है कि हमास के द्वारा बंधक बनाये गए उनके परिजनों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो।
इस दरमियान तेल अवीव से रिपोर्ट कर रहे इसराइल के अख़बार हारेट्ज़ ने बताया है कि इसराइल की राजधानी तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सवाल उठाया है कि हमास प्रमुख याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद भी अभी तक उनके परिजन जो बंधक है के सम्बन्ध में कोई जानकारी आईडीऍफ़ नही हासिल कर पाया है। अब जब क़तर ने भी मध्यथता से इंकार कर दिया है तो फिर उनके परिजनों की कैसे और कब तक वापसी होगी।
बताते चले कि आईडीऍफ़ के आकड़ो को आधार माने तो अभी भी हमास के कब्ज़े में 150 से अधिक इसराइल के नागरिक बंधक है। इसराइल का कहना है कि बंधको को हमास ने किसी सुरंग में रखा हुआ है। वही जहा एक तरफ गज़ा पर इसराइल लगातार हवाई हमले कर रहा है, दूसरी तरफ अभी तक उसके पास बंधको के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है।