बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’
फारुख हुसैन
डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आए हैं उसके लिए पूर्व चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ को जिम्मेदार ठहराया है। रविवार को संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में जो नतीजे आए हैं वो बहुत ही चौकाने वाले हैं। ऐसे नतीजे आने की उम्मीद किसी को नहीं थी।’
उन्होंने कहा, ‘किसी की कोई लहर नहीं थी। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र क्यों वोट देगा? पूरा कैंपेन उनके खिलाफ चला है। यहां से पूरे उद्योग को गुजरात ले जाया गया। महाराष्ट्र में किसानों आत्महत्या कर रहे हैं। ये जो नतीजे आए हैं, उसके लिए अगर कोई जिम्मेदार होगा तो वो जस्टिस चंद्रचूड़ हैं। चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के पद पर बैठे व्यक्ति, जिसने समय पर अपना निर्णय नहीं दिया। डिस्क्वालिफिकेशन के बार में अपना जजमेंट नहीं दिया।’
उन्होंने कहा कि ’40-40 लोगों ने बेईमानी की। जिस पार्टी से चुनकर आए थे वो पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाकर सत्ता में बैठे हैं। संविधान की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है। आपने अगर निर्णय दिया होता तो ये हिम्मत आगे कोई नहीं करता। आपने आज भी वो खिड़की-दरवाजे खुले रखकर रिटायर हो गए। अब कोई भी किसी भी तरह से पार्टी बदल सकता है या अपनी पार्टी को छोड़कर सरकार बना सकता है। इतिहास चंद्रचूड़ साहब को कभी माफ नहीं करेगा।’
बताते चले कि शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के गठबंधन ‘महायुति’ को बहुमत मिला है। जबकि कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के गठबंधन ‘महाविकास आघाडी’ चुनाव हार गई है।