तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: इस वायरल वीडियो को देख यही कहूँगा कि साहब, एक चुल्लू पानी मिलेगा क्या….? एमपी के डिंडौरी ट्रिपल मर्डर में खून से लथपथ एक घायल का जिस सरकारी अस्पताल के बेड पर हुआ देहात, उस बेड को हॉस्पिटल कर्मियों ने मृतक की गर्भवती पत्नी से करवाया साफ़
तारिक आज़मी
डेस्क: पत्रकारिता में कई तस्वीरे आँखे के आगे से ऐसी गुज़रती है जिसको देखने के बाद मन भर आता है और इन्सनियंत नाम की जो चीज़ रूहानी तौर पर मौजूद है वह शर्मसार हो जाती है। शर्मिंदगी भले ही सरकारी कर्मचारियों और उस कृत्य को करने वालो को नही आती है। मगर हम कलमकारों की इंसानियत तो शर्मसार हो जाती है। जैसे मौजूदा वायरल वीडियो जो मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अमानवीय चेहरे को जगज़ाहिर करता है उसी को देख ले।
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में इंसानियत शर्मिंदा हो गई होगी या नही मुझको नही पता मगर आप इस वायरल वीडियो और इसके तथ्यों को देखेगे तो बेशक आपके अन्दर रूहानी तौर पर मौजूद इंसानियत शर्मसार ज़रूर हो जाएगी। एक गर्भवती महिला जिसका पति चन्द लम्हों पहले खून से लथपथ उसकी निगाहों के सामने एक सरकारी अस्पताल के बेड पर पड़ा था, और अभी चंद ही पल गुज़रे थे कि उस गर्भवती का सुहाग उजड़ गया था। उस दुखियारी गर्भवती से उसके पति के जिस्म से निकला खून जो सरकारी अस्पताल के बेड पर पडा था को साफ़ उस गर्भवती महिला से करवाया गया।
ये महिला सरकारी अस्पताल के जिस बिस्तर को साफ कर रही है उस पर थोड़ी देर पहले इनका पति लेटा था 5 महीने की गर्भवती है अस्पताल ने कथित तौर पर मौत के बाद बिस्तर इनसे साफ करवाया डिंडोरी में तिहरे हत्याकांड का मामला है इसके आगे मानवता और शब्द मर जाते हैं
श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/IuDzX3kYM8— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) November 1, 2024
शर्मसार अगर आप हुवे है तो थोडा इंसानियत को और शर्मसार कर ले वायरल वीडियो को देख कर कि ऐसा अमानवीय कृत्य करने के लिए उसको कहने वालो में मौके पर मौजूद महिलाए ही है। यानि खुद एक महिला होगा उस गर्भवती के दर्द का अहसास उनको नही है। शायद इंसानियत भी उनके अन्दर नही होगी कि जिस गर्भवती का सुहाग उजड़ गया उससे ही उसके सुहाग का खून जो असपताल के बेड पर लगा है को ऐसे साफ़ करवाया जा रहा है जैसे लग रहा है कि अगर थोडा नज़दीक गए तो उनको कोई पिशाच पकड़ लेगा। शायद महिला के गर्भ में पल रहा मासूम जो पैदा होने के पहले ही यतीम हो गया है, वह दुनिया के इस रुख को देख कर ईश्वर पूछ रहा होगा कि हे परम पिता किस अमानवीय दुनिया में तू मुझे भेज रहा है ?
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में बीती शाम जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। तो वहीं दूसरा और तीसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दूसरे बेटे शिवराज की मौत हो गई। जबकि तीसरे बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।
घायल शिवराज को उपचार के लिये जिस बेड में लिटाया गया था उसकी मौत के बाद उस बेड को उसी की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया। हालांकि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी ने अपनी मर्जी से साक्ष्य जुटाने के लिए ऐसा किया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन अभी उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है। मृतक की पत्नी से बेड साफ कराने के मामले में अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम ने अलग दलील दी। उन्होंने कहा कि महिला ने बतौर एविडेंस कलेक्ट करने के नाम पर कपड़े में वहां बिखरे खून को समेटा। डॉक्टर ने यह भी कहा कि उनको बेड सफाई कराने जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है।