पांचवे दिन भी जारी है शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर, निवेशको को फिर लगा झटका, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और भी कमज़ोर
आदिल अहमद
डेस्क: भारत के शेयर बाज़ार में बुधवार को लगातार पाँचवें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरना भी जारी है। बुधवार को सेंसेक्स 1015.53 अंक गिरा। वहीं, निफ़्टी में भी 338 अंकों की गिरावट आई। सेंसेक्स का दिनभर में सबसे निचला स्तर 77, 659 अंकों पर दर्ज किया गया। वहीं, निफ़्टी 23, 545 तक पहुंच गया।
निफ्टी के मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में ढाई प्रतिशत तक की गिरावट आई। सेंसेक्स के तहत केवल टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस ही ऐसे स्टॉक थे जो हरे निशान पर दिखे। वहीं बाकी 26 स्टॉक लाल निशान पर रहे।
एम एंड एम, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्लू स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयरों के दाम सबसे ज़्यादा गिरे। बुधवार को एक डॉलर की कीमत बढ़कर 84.40 रुपये पहुंच गई, जो रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। डॉलर फिलहाल रूपये के बनिस्बत काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। वही भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबिल सबसे कमज़ोर होता दिखाई दे रहा है।