सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहले पूर्व सांसद/विधायको के यहाँ काम करता था अभियुक्त महेश पाण्डेय
ईदुल अमीन
डेस्क: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के आरोप में पूर्णिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। पूर्णिया पुलिस ने अपने एक्स अकांउट पर जारी बयान में कहा है कि नई दिल्ली निवासी महेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी। अभियुक्त महेश पांडेय को नई दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताते चले कि 28 अक्टूबर को बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बारे में कहा गया था कि यह लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से आया है। पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
अभियुक्त महेश ने अपना अपराध स्वीकारते हुए यह बताया कि वह पहले, पूर्व सांसद/विधायकों के यहां काम करता था। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त महेश पांडेय कुछ दिन पहले यूएई गया था, वहां उसने यूएई में रह रही अपनी साली से एक सिम लिया। भारत लौटने के बाद उसने उसी यूएई के सिम से एक व्हाट्सऐप अकांउट बनाया और उसका उपयोग करने लगा।
इसी बीच सांसद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर अपना बयान दिया। इसी ख़बर को देखकर अभियुक्त महेश ने गूगल से सांसद पप्पू यादव का नंबर निकालकर संदेश भेजा। पुलिस ने कहा है कि अभी तक अभियुक्त के किसी भी आपराधिक गिरोह से जुड़ाव की बात सामने नहीं आई है।