वाराणसी: वृद्ध से वसीयतनामा के बहाने करोड़ों की जमीन का सट्टा, चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
ईदुल अमीन
वाराणसी: पलिया शंभुपुर गांव के 74 वर्षीय अनपढ़ वृद्ध से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें वसीयतनामा कराने के बहाने उनकी जमीन पर सट्टा कर लिया गया। न्यायालय ने इस गंभीर मामले में बड़ागांव पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
प्रार्थना पत्र में वृद्ध ने आरोप लगाया है कि उनका कोई पुत्र नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी जमीन दोनों पुत्रियों के नाम वसीयत करने की योजना बनाई थी। इस दौरान, भायठ गहुरा गांव के मिथिलेश मिश्र और योगेश कुमार मिश्र ने भरोसा दिलाया कि वे उनकी मदद करेंगे। वृद्ध का विश्वास जीतकर, आरोपियों ने पहले से तैयार सट्टे के कागज पर उनसे दस्तखत करवा लिए और जमीन की कीमत पाँच लाख में तय करते हुए एक लाख रुपये का चेक अपने पास रख लिया।
जब वृद्ध ने कागजात अपने रिश्तेदारों को दिखाए, तब उन्हें पता चला कि उनकी आराजी नंबर 361 और 296 को धोखाधड़ी से सट्टा करवा लिया गया है। शिकायत करने पर आरोपियों में मिथिलेश मिश्र, योगेश मिश्र, विरेंद्र मिश्र और अखिलेश मिश्र ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।