वाराणसी: प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विकास कुमार ने स्वर्ण पदक जीत किया नेशनल के लिए क्वालीफाई
शफी उस्मानी
डेस्क: वाराणसी: 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर, चांदमारी में किया गया, जहां वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज के छात्र विकास कुमार ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विकास ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया, जिससे उन्होंने आगामी नेशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली।
विकास, जो एनसीसी के छात्र भी हैं, की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन चन्द्र राय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए विकास के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल अध्यापक डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि विकास के पास राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने की पूरी क्षमता है और उन्होंने उम्मीद जताई कि विकास अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगा।
विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी विकास कुमार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया, और विश्वास जताया कि विकास नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी विद्यालय का नाम गौरवान्वित करते हुए पदक अवश्य हासिल करेगा।