महाराष्ट्र में संविधान की किताब दिखाते हुवे राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुवे कहा ‘मैं गारंटी के साथ कह सकता हु कि उन्होंने इस किताब को पढ़ा तक नही होगा’
अनुपम राज
डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संविधान की किताब दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है, ‘मैं गारंटी लिखकर कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री जी ने इस किताब को पढ़ा तक नहीं है। अगर प्रधानमंत्री ने यह किताब पढ़ी होती तो जो इस किताब के अंदर लिखा है उसकी इज्जत करते।’
उन्होंने कहा, ‘संविधान से हिंदुस्तान की संस्थाएं निकलती हैं। इस किताब में लिखा है कि एक व्यक्ति को एक वोट (का अधिकार) मिलना चाहिए।’ राहुल गांधी ने कहा है, ‘चुनाव होते हैं। हिंदुस्तान में लोकतंत्र हैं संविधान के कारण है और संविधान है तो आंबेडकर जी के कारण, गांधी जी के कारण, फूले जी, भगवान बुद्ध के कारण है। 24 घंटा नरेंद्र मोदी जी और आरएसएस के लोग इस पर आक्रमण करते हैं।’
उन्होंने कहा है, ‘संविधान पर कहीं लिखा हुआ है कि महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करना चाहिए? लिखा है इसमें कहीं कि विधायक को पैसा देकर महाराष्ट्र की सरकार गिरानी चाहिए? तो जब इन्होंने महाराष्ट्र की सरकार को आपके हाथों से चोरी किया तो इन्होंने संविधान को कमजोर किया।’