बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार
आदिल अहमद
डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से शिवसेना यूबीटी के वरुण सतीश सरदेसाई से चुनाव हार गए हैं। वरुण सरदेसाई को कुल 57,708 वोट मिले हैं। वहीं ज़ीशान सिद्दीक़ी को 46,343 वोट मिले। वरुण सरदेसाई आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई भी हैं।
हार के बाद ज़ीशान ने लिखा, ‘मैं बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के जनादेश को स्वीकार करता हूं। वरुण को मेरी शुभकामनाएं। मेरा वादा है कि मैं बांद्रा पूर्व, मुंबई और महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करना जारी रखूंगा। मैं उन सब लोगों का शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया, वोट दिया और मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे।’ ज़ीशान सिद्दीक़ी बाबा सिद्दीक़ी के बेटे हैं। बाबा सिद्दीक़ी की बीते दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
साल 2019 में ज़ीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता था। उनके पिता लंबे समय तक कांग्रेस में रहे, लेकिन इस साल फ़रवरी में उन्होंने अजित गुट वाली एनसीपी का हाथ थाम लिया था। वहीं ज़ीशान सिद्दीक़ी भी अपने पिता की हत्या के बाद अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए।