खबर पढ़ कर आप भी कहेगे ‘लानती बुड्ढा’….! दो मासूम बच्चियों का यौन शोषण करके उनकी हत्या कर लाश को पानी के ड्रम में डालने वाला 54 साल का आरोपी गिरफ्तार
निलोफर बानो
डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और कयामत कब आएगी इसका अंदाज़ लगाना आज मुश्किल है। ज़लालत की हद तो तब ख़त्म हो जाती है जब किसी कुकर्म की घटना में आरोपी की उम्र पीडिता के दादा के उम्र के बराबर हो। ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया है पुणे का जहा एक 54 साल के व्यक्ति ने दो मासूम सगी बहनों का यौन शोषण करके उनकी हत्या कर दिया और शव को पानी के ड्रम में छिपा दिया।
मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है। जहा पुलिस ने आज गुरुवार, 26 दिसंबर को 54 साल के एक व्यक्ति को दो मासूम बच्चियों से यौन शोषण के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक मृतक बच्चियों में एक बच्ची की उम्र आठ साल और दूसरी की नौ साल थी। दोनों ही बहनें आरोपी के पड़ोस में रहती थीं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बच्चियों के पिता एक सफाई कर्मचारी है और मां एक मजदूर हैं।
ये घटना बुधवार, 25 दिसंबर की है। दोनों बच्चियां अचानक घर से गायब हो गईं। माता-पिता ने कई घंटे तक दोनों को ढूंढा, लेकिन बच्चियों का कोई पता नहीं लगा। इसके बाद वो पुणे ग्रामीण पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचे। फिर पुलिस ने भी बच्चियों की तलाश शुरू की। कई घंटे बाद बुधवार देर रात को बच्चियों के पड़ोस में मौजूद एक पानी के ड्रम में दोनों की लाशें मिलीं। पुलिस ने जब और जांच-पड़ताल की तो पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला एक 54 साल का शख्स घटना के बाद से अपने घर से गायब है।
एक होटल में काम करने वाला ये शख्स मृतक बच्चियों के परिवार से काफी घुला-मिला भी था। फिर इस शख्स की तलाश शुरू की गई तो इसकी लोकेशन पुणे सिटी के होटल में मिली। जहां से इसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स से शुरुआती पूछताछ के दौरान पता लगा कि उसने अपने घर में पहले छोटी बच्ची को बुलाकर उसका यौन शोषण किया। जब वो बचाव के लिए चीखी, तो उसकी बड़ी बहन भी मौके पर उसे बचाने पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी ने दोनों बहनों की हत्या कर दी और उनके शवों को पड़ोस में स्थित पानी के एक ड्रम में फेंक दिया।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान ये भी बताया कि वो उत्तर भारत में कहीं जाकर छिपने का प्लान बना रहा था। वो पुणे से भागता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे पुणे सिटी के होटल से अरेस्ट कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम (पोक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले की जांच अभी जारी है।