आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबु नायडू ने भंग किया स्टेट वक्फ बोर्ड, जल्द ही नया वक्फ बोर्ड बन सकता है
इदुल अमीन
डेस्क: आंध्र प्रदेश में एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी सरकार ने पिछली जगन मोहन सरकार में गठित स्टेट वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है। शनिवार, 30 नवंबर को जारी किए गए एक सरकारी आदेश में राज्य वक्फ बोर्ड को भंग करने की सूचना दी गई। इस समय आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी पवन कल्याण की जनसेना और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश सरकार जल्द ही एक नया बोर्ड गठित करेगी। पिछली जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार में 21 अक्टूबर, 2023 को गवर्नमेंट ऑर्डर-47 जारी किया गया था। इसके तहत 11 सदस्यों की नियुक्ति कर राज्य वक्फ बोर्ड का गठन किया गया था। एस खाजा (मुतवल्ली यानी वक्फ का ट्रस्टी), विधायक हफीज खान और एमएलसी रूहुल्लाह को वक्फ बोर्ड का सदस्य निर्वाचित किया गया था। 8 अन्य को वक्फ बोर्ड का मेंबर नॉमिनेट किया गया था।
हालांकि, इसके खिलाफ कई रिट याचिकाएं दायर की गई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक मुतवल्ली के तौर पर एस खाजा की पात्रता के खिलाफ कई शिकायतें की गई थीं। दायर की गई रिट याचिकाओं के तहत आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने नवंबर, 2023 में स्टेट वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव पर रोक लगा दी थी।
अब चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने पिछली सरकार के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए जीओ-47 को वापस लेते हुए जीओ-75 जारी किया है। इसमें बताया गया है कि आंध्र प्रदेश स्टेट वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से बोर्ड के लंबे समय से काम न करने की बात सरकार के ध्यान में लाई गई।