बोले अरविन्द केजरीवाल ‘दिल्ली विधानसभा चुनावो में कोई गठबंधन नही होगा’
मोनू अंसारी
डेस्क: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को कहा कि दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा। केजरीवाल ने यह बयान पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।
केजरीवाल ने शनिवार को अपने ऊपर हुए हमले और पार्टी विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ़्तारी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘पिछले दो-तीन सालों से दिल्ली में क़ानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। दिल्ली के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं। खुलेआम दिल्ली में सड़कों पर गोलियां चल रही हैं। ऐसा लगता है कि गैंगस्टर्स ने दिल्ली में कब्जा कर लिया है।’
उन्होंने कहा कि ‘मुझे उम्मीद थी कि मेरे मुद्दे उठाने से अमित शाह जी कुछ कार्रवाई करेंगे। लेकिन इसकी बजाय हमने देखा कि कल मुझपर हमला करवाया गया। मैं पदयात्रा में जा रहा था, मेरे ऊपर एक लिक्विड फेंका गया। वो लिक्विड हार्मलेस था, लेकिन वो हार्मफुल भी हो सकता था।’
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ़्तारी पर केजरीवाल ने कहा, ‘कल हमारे एक विधायक को गिरफ़्तार कर लिया गया और वो भी गैंगस्टर्स से पीड़ित था। उसके पास भी फिरौती की और अलग-अलग तरह के गैंगस्टर्स के फ़ोन आते थे।’