कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर महाराष्ट्र चुनावो के डाटा देते हुवे 4 बिन्दुओ पर दर्ज करवाया गंभीर शिकायत
आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग पहुंचा। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने आयोग के सामने कई बातें रखी। कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘गंभीर मुद्दों पर आपको (चुनाव आयोग) डाटा जारी करना चाहिए। इसका अवलोकन और निष्कर्ष हम निकाल लेंगे।’
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने चार बिंदु रखे हैं
- महाराष्ट्र में बहुत बड़ी मात्रा में वोटरों की कमी हुई है। हमें इसके बूथ और निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर डाटा चाहिए, जो अभी मौजूद नहीं है।
- लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने में करीब 47 लाख वोटरों को जोड़ा गया। इसका आधार क्या है? हमें इसका डाटा चाहिए।
- चुनाव आयोग के खुद के दिए गए आंकड़ों के आधार पर महाराष्ट्र में शाम 5 बजे वोटर टर्नआउट 58.22 प्रतिशत, रात के 11:30 बजे 65।फ़ीसदी और दो दिन बाद 67 प्रतिशत बताया गया। हमें जवाब मिला कि वोटर टर्नआउट एक अलग प्रक्रिया है और 17C एक अलग प्रक्रिया है।
- 118 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां लोकसभा और विधानसभा के बीच 25,000 ज्यादा वोटों का अंतर है। जिनमें ज्यादातर जगह सत्तारूढ़ पार्टी की जीत हुई है