एक करोड़ से अधिक गबन के आरोपी पूर्व नायब तहसीलदार कादीपुर (सुल्तानपुर) को ईओडब्लू की वाराणसी इकाई ने किया गिरफ्तार
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी इकाई ईओडब्लू ने कल शनिवार को पूर्व नायब तहसीलदार जो सुल्तानपुर के कादीपुर से रिटायर्ड होकर सेवानिवृत जीवन अयोध्या में गुज़ार रहे थे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त रामप्रीत यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक करोड़ पांच लाख रूपये का गबन किया है।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में वह तहसील कादीपुर, सुल्तानपुर में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त था और चार वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुआ है। शासन ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए जमीन अधिगृहित करने के लिए जिले को पैसा आवंटित दिया था। इस पैसे से एक करोड़ पांच लाख रूपये गबन करने का आरोप रामप्रीत पर है।
प्रकरण के संबंध में थाना कादीपुर, सुल्तानपुर में वर्ष 2016 में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा और मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह व सरफराज अंसारी के द्वारा की गई है।