द रिवर स्कूल में वाराणसी फ्रीमेसन्स के सहयोग से आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सैकड़ो ने अनुभवी चिकित्सको से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पाई मुफ्त दवाये
अजीत कुमार
वाराणसी: द रिवर स्कूल लालघाट के प्रांगण में वाराणसी फ्रीमेसन्स के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आज रविवार को आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम आज रविवार को प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक चला। जिसमें लगभग 250 की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अनुभवी चिकित्सको से करा कर मुफ्त दवाये प्राप्त किया।
द रिवर स्कूल के प्रबंधक डॉ0 अभिनव मिश्रा ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्र की गरीब जनता को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लोगों की प्रारंभिक जांच के साथ-साथ गंभीर बीमारियों के लिए उन्हें भविष्य में नि:शुल्क सुविधा दिलाने का आश्वासन भी दिया।
उक्त शिविर में डा0 दीपक गौतम जनरल मेडिसिन, डा0 आशुतोष अग्रवाल आर्थोपेडिक, डा0 गौरव गुप्ता डेन्टिस्ट, डा0 विवेक भोला, पैथोलाजिस्ट ने अपनी निःशुल्क सेवाएं जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदान की। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त निःशुल्क दवाइयां, निःशुल्क शुगर जांच, निःशुल्क ब्लडप्रेशर जांच, निःशुल्क नेत्र परीक्षण व रियायती मूल्य पर चश्मों का वितरण किया गया।
शिविर में लगभग 250 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वाराणसी फ्रीमेसन्स के जयप्रकाश मूंदड़ा, दीपक माली, राजीव पांडेय तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुल, रमेश यादव, श्याम जी यादव की सक्रिय सहभागिता से शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।