हिंदूवादी फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा ‘हिन्दू आज खतरे में है, बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के लिए भारत सरकार उठाये ठोस कदम’
आफताब फारुकी
कानपुर: हिंदूवादी फायर ब्रांड नेता तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि ‘आज हिन्दू खतरे में है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह देश के भ्रमण पर इस कारण निकले है कि बंगलादेश में ही रहे हिन्दुओ पर अत्याचार हेतु केंद्र सरकार ठोस कदम उठाये।
डॉ0 प्रवीण तोगड़िया बदायूं से फर्रुखाबाद जाते समय सोमवार को म्याऊं कस्बे में रुके। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। तोगड़िया ने कहा कि हिंदू आज खतरे में हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ गांव-गांव कर लोगों को जागरूक करने की कार्यकर्ताओं से अपील की।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में वह भ्रमण कर रहे हैं, ताकि भारत सरकार हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। सोमवार को बिल्सी से फर्रुखाबाद जाते समय रास्ते में म्याऊं के पेट्रोल पंप पर रुके। यहां राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। फूलमाला से उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान डॉ। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदू धर्म , हिंदू राष्ट्र , हिंदू समाज को भगवान ने बनाया है, लेकिन आज हिंदू खतरे में है। दुनिया की आठ सौ करोड़ की आबादी में मात्र सौ करोड़ हिंदू बचे हैं। वो बांग्लादेश में मार खा रहा है। भारत में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर उन्होंने चिंता जताई। तोगड़िया ने कहा कि हम तन मन धन से हिंदुओं के लिए काम करेंगें।
तोगड़िया ने हर गांव हर सप्ताह लोगों को इकट्ठा करके हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की। इसके बाद प्रयागराज में शुरु हो रहे महाकुंभ में साधु सन्तों के भोजन व्यवस्था के लिए ट्रस्ट में डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने लोगों को कुंभ आने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर अभय प्रताप सिंह, पंकज गुप्ता, शुभम, करण, रौनक ठाकुर, हरेन्द्र सिंह, बिजेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।