वन नेशन, वन इलेक्शन पर 31 सदस्यों की जेपीसी का हुआ गठन, प्रियंका गाँधी का नाम लिस्ट में शामिल, पढ़े कौन कौन सांसद करेगे इस बिल पर विस्तार से चर्चा

आफताब फारुकी

डेस्क: एक देश-एक चुनाव के लिए संयुक्‍त संसदीय का गठन हो गया है। इस कमेटी में कांग्रेस की प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है। कुल 31 सदस्य इस कमेटी में लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सांसदों को चुना गया है। ये कमेटी संसद में मंगलवार, 17 दिसंबर को पेश हुए 129 वें संविधान (संशोधन) बिल की समीक्षा करेगी। इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद पीपी चौधरी करेंगे।

इस जेपीसी में 10 सदस्य भाजपा के है जिसमे पीपी चौधरी, डॉ0 सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, परषोत्तमभाई रूपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भर्तृहरि महताब, डॉ0 संबित पात्रा, अनिल बलूनी और विष्णु दत्त शर्मा शामिल है। वही कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत शामिल है।

जबकि सपा के धर्मेन्द्र यादव, टीएमसी के कल्याण बनर्जी, डीएमके के टीएम सेल्वागणपति, टीडीपी के जीएम हरीश बालयोगी, एनसीपी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले, शिवसेना शिंदे से डॉ0 श्रीकांत एकनाथ शिंदे, आरएलडी से चंदन चौहान, और जनसेना पार्टी बालाशोवरी वल्लभनेनी शामिल है।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 17 दिसंबर को लोकसभा में एक देश-एक चुनाव को लेकर संविधान संशोधन बिल रखा था। विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया। इसके बाद बिल पेश करने के लिए वोटिंग कराई गई। इस वोटिंग में बिल पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। बिल पेश किए जाने पर विपक्ष के विरोध को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसे जेपीसी को भेजना चाहिए। कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *