राईट विंग के प्रोग्राम में विवादित बयान देने वाले जस्टिस शेखर कुमार यादव को हटाने की विपक्ष द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया पर बोले कपिल सिब्बल ‘हमने महाभियोग हेतु राज्यसभा के महासचिव को नोटिस दिया है’
फारुख हुसैन
डेस्क: इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्यसभा के महासचिव को नोटिस दिया गया है। जाने माने वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है, ‘इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव पर महाभियोग लगाने के लिए हमने राज्यसभा के महासचिव को नोटिस दिया है।’
भारत के संविधान में दिए गए प्रावधानों के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट को जजों को हटाने की प्रक्रिया संसद के किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है। इस प्रक्रिया को शुरू करने के पहले नोटिस दिया जाना ज़रूरी है। जस्टिस शेखर यादव ने पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक कार्यक्रम में कुछ टिप्पणी की थी, जिसपर विवाद खड़ा हो गया था।