लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल दहाड़े हुई अदरक व्यापारी से लाखों रुपए की लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही एक लुटेरा मौके से फरार होना बताया जा रहा है।
शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दो दिन पूर्व कुछ लुटेरों ने कोतवाली सदर की चौकी एल0आर0पी0 क्षेत्र के बजाज शोरूम के नेशनल हाइवे 730 पर मारूति वैन से तमन्चे के बल पर डरा धमकार व्यापारी से कुल 389000 रूपये लेकर फरार हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोतवाली सदर पुलिस व जनपद की सर्विलांस टीम व स्वाट टीम के द्वारा लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित गौतम, आकाश वर्मा, शादाब नि0 ग्राम राजाजीपुरम थाना कोतवाली सदर व मिथुन सिंह निवासी पक्का तालाब थाना व जनपद खीरी है. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ कुल 272700 रूपये, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन मारूति वैन रजि0 स0 UP27T9221 बरामद किया है.
घटना में शामिल एक लुटेरा फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने चारों लुटेरों को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं पकड़े गए लुटेरों का आपराधिक इतिहास होना भी बताया जा रहा है. यह लुटेरे राजापुर मंडी में ही काम करते थे।