लखीमपुर खीरी: दरोगा का कथित ऑडियो हुआ वायरल, वायरल ऑडियो में बोले दरोगा जी ने महिला को धमकी देते हुवे कहा ‘बदतमीज़ किस्म का ठाकुर हु, ब्राह्मण के पैर छूता हु और पैर पकड़ कर पटकना भी आता है’
मो0 कुमेल
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी का सोशल मीडिया पर एक कॉल रेकार्डिंग ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में कथित तौर पर एक दरोगा जी एक महिला को जमकर हड़का रहे है और बता रहे है कि थोडा बदतमीज़ किस्म के ठाकुर है। बताया गया है कि जिस महिला के साथ दरोगा जी बात कर रहे थे वह महिला एक ब्राह्मण है। यही नही महिला बताया जा रहा है कि एक ग्राम की प्रधान भी है।
वायरल हो रही कथित काल रेकार्डिंग में दरोगा जी महिला से कह रहा है कि मै जाति का ठाकुर हूं, ब्राह्मणों के पैर छूता हूं। लेकिन पैर पकड़ कर पटकना भी जानता हु। रात में दो बजे घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को बेइज्जत करूंगा, उठा ले जाऊंगा। वायरल ऑडियो जिले के पसगवां थाने में तैनात दरोगा राघवेंद्र सिंह का होने का दावा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जनपद के पसगवां थाने पर तैनात दारोगा राघवेंद्र सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में वह एक महिला से बात करते हुए खुद को बदतमीज ठाकुर कहते हैं। साथ ही ब्राह्मणों के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हैं। दरोगा ने कहा कि ‘हम जाति का ठाकुर हूं, मैं बहुत ही बदतमीज किस्म का आदमी हूं, मैं ब्राह्मण के पैर छूना भी जानता हूं और उन्हें पैर पकड़कर पटकना भी जानता हूं, यदि आप 10:00 बजे थाने नहीं आईं तो मैं रात 2:00 बजे आपके घर घुसकर महिलाओं और बच्चों को बेइज्जत करके उठा ले जाऊंगा।’
बताया जा रहा है कि मामला पसगवां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लापुर का है। दावा किया जा रहा है कि इस गाँव की रहने वाली एक महिला को गांव के ही प्रधान झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते हैं। महिला के खिलाफ ग्राम प्रधान ने थाने में एक एप्लीकेशन दी थी। थाने पर तैनात दरोगा ने ठाकुरवाद की हनक दिखाते हुए महिला को डराया और धमकाया।