मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी
ईदुल अमीन
डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर के हालात पर बात की और साल 2025 के आगमन पर हालात ठीक होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ‘पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा। पिछले तीन मई से लेकर आज तक जो हो रहा है उसके लिए मुझे अफ़सोस है और राज्य के लोगों से मैं माफ़ी मांगना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ा। लेकिन अब पिछले तीन-चार महीने की बढ़ती शांति को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि नए साल के आगमन के साथ राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।’ मुख्यमंत्री ने सभी समुदायों से पिछली ग़लतियों को भुलाकर और एक दूसरे को माफ़ करके फिर से एक साथ रहने की और एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘एक शांतिपूर्ण और सुखी मणिपुर, जहां 34-35 जनजातियां साथ रहती थीं, हमें भविष्य में भी साथ रहना चाहिए।’ मणिपुर हिंसा में इस हिंसा में अब तक ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों की तादाद में लोग विस्थापित हुए हैं। यही नहीं, दोनों समुदायों मैतेई और कुकी के बीच अविश्वास की खाई और गहरी होती दिखी है।