वाराणसी: जैतपुरा के सरैया इलाके में जर्जर बरामदा गिरने से दो सगी बहने हुई घायल, इलाज के दरमियान एक की मौत
सबा अंसारी
वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया इलाके मे एक पुराने मकान का जर्जर बारजा गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई है। घटना देर रात की बताया जा रही है। दुर्घटना में घायल किशोरी का इलाज मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा में चल रहा है। उसकी स्थिति सामान्य बताया जा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया स्थित पक्का महाल इलाके में जफर अली का पुराना निर्मित मकान है। बताया जाता है कि भवन का बरामदा जर्जर हो चुका था। आज देर रात घर के बाहर अज्ञात दो पक्ष में आपसी झगड़ा हो रहा था जिसको देखने के लिये घर की महिलाएं खिड़की पर आ गई।
बताया जाता है कि इसी दरमियान जफर अली की बडी पुत्री रेशमा (18) और छोटी पुत्री ज़िकरा (16) वर्ष बरामदे पर आई और जर्जर बरामदा भरभरा कर गिर गया, जिसके मलवे में दोनों बहनें दब गई। इलाके के लोगो और परिजनों ने दोनों घायल बहनों को बाहर निकाला और इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय लेकर आये। जहां दौरान-ए-इलाज बडी बेटी रेशमा (18) की मौत हो गई। वही मृतका की छोटी बहन ज़िकरा का इलाज जारी है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है।