यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन जाने के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन लेकर चलते हैं जहां पर आपको मंसूरी मनाली से कम खूबसूरत नजारे नहीं मिलेंगे साथ ही बर्फबारी का भी आप आनंद ले सकेंगे। कम खर्च और कम दूरी दोनों ही आपको राहत पहुंचाएंगे।
दरअसल हम बात कर रहे हैं यूपी के उस हिल स्टेशन की जो भारत-नेपाल के गौरीफंटा बार्डर से मात्र चार घंटे की दूरी पर है। नेपाल के शहर डडेलधुरा जिले में आपको मनाली जम्मू कश्मीर शिमला जैसी बर्फबारी मिलेगी। लखीमपुर खीरी जिले के पलिया से महज 3 घंटे की दूरी पर नेपाल के पहाड़ी जिले बैतड़ी, डोटी, बाजुरा, दार्चुला, बझांग, डडेल्धुरा जैसे जिलों में आपको बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगी।
बता दे डडेल्धूरा और उससे ऊपर मात्र 25 किलोमीटर बैतड़ी का पूरा इलाका मानो बर्फ की चादर से ही ढक जाता है जिसका सुंदर नज़ारा देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाता है और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आप पलिया से धनगढ़ी और अतरिया होते हुए सीधे डडेल्धुरा पहुंच सकते हैं जहां आपका समय भी बचेगा और खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं होगा।
जहां भारतीय सैलानियों की भारी भीड़ आपको देखने को मिलेगी और साथ ही रास्ते में आपको चाय नाश्ते की सुविधा भी कम बजट में ही मिल सकेगी। यहां आपको 500 से ₹800 तक में बढ़िया आसानी से होटल भी मिल जाएंगे जिसकी वजह से ही रहने की चिंता भी आपको करने की कोई जरूरत नहीं है और यहां शांति और सुकून के बीच आप मौज मस्ती कर सकते हैं आप इस अनुभव को शायद कभी नहीं भूल पाएंगे।
जब यहां बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाता है तो भारी संख्या में सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंच जाते हैं ।पिछले साल भी इन इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई थी जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में भारतीय पहुंचे थे। नेपाल की बर्फबारी का असर तराईवासियों को भी महसूस होता है और तराई में गलन बढ़ जाती है।
देखा जाए जहां इन दिनों बर्फबारी का मजा लेने के लिये भारी संख्या में लोग कई कई घंटों का सफर तय करके कश्मीर, शिमला, मसूरी व नैनीताल आदि हिल स्टेशनों पर पहुंचकर अपनी जेब पर अधिक बोझ डालकर स्नोफॉल व बर्फबारी का मजा लेने पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप कम सफर व पैसों में जोरदार बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो पलिया से महज चार घंटे की दूरी पर नेपाल के डडेलधुरा व बैतड़ी पहुंच जाये जहां बर्फबारी का सिलसिला शुरू होते ही सड़कों पर खड़े वाहन हो या घर सभी बर्फ से पूरी तरह ढक जाते हैं।