राहुल गाँधी ने कहा ‘भाजपा संविधान के खिलाफ है, इन्होने पहले भी कहा है संविधान बदल देंगे’
तारिक खान
डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ये (बीजेपी) संविधान के ख़िलाफ़ हैं। इन्होंने पहले भी कहा है कि संविधान को बदल देंगे। ये लोग आंबेडकर और उनकी विचारधारा के ख़िलाफ़ हैं।’
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि बीजेपी संविधान के ख़िलाफ़ है। अमित शाह ने मंगलवार को संसद में डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था। अमित शाह ने अपने भाषण के एक हिस्से में कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है।
अमित शाह ने कहा था, ‘अब ये एक फ़ैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने सख्त ऐतराज़ जताया था। इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया है।