सीरिया में विद्रोहियों ने बढाया अब दमिश्क की तरफ कदम, दक्षिणी सीरिया के डेरा का अधिकतर हिस्सा आया विद्रोहियों के कब्ज़े में
तारिक खान
डेस्क: सीरिया में विद्रोही राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच विद्रोहियों ने दक्षिण सीरिया के डेरा के अधिकतर हिस्सों पर कब्ज़ा कर लिया है। डेरा वही क्षेत्र है जहां कि 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद का विरोध शुरू हुआ था। इसके बाद देश में गृह युद्ध की स्थिति बन गई थी और इसमें पांच लाख से अधिक लोग मारे गए थे।
रणनीतिक और सांकेतिक तौर पर इस क्षेत्र का काफी महत्व है। ये इलाक़ा जॉर्डन की सीमा से लगे मुख्य क्रॉसिंग के क़रीब है। ब्रिटेन स्थित सिरीयन ऑब्रज़र्वेटरी ने कहा है कि सरकारी बलों के साथ ‘हिंसक संघर्ष’ के बाद ‘स्थानीय विद्रोही गुट’ सेना के कई ठिकानों पर कब्ज़ा करने में कामयाब रहे हैं। जॉर्डन के गृह मंत्री ने कहा कि ‘सीरिया के दक्षिण में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सीरिया के इस इलाक़े से सटी सीमा को बंद कर दिया है।’
बीते दिनों विद्रोही हमा पर कब्ज़ा कर चुके हैं और होम्स से हज़ारों लोगों का पलायन हुआ है। राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए यह दूसरा बड़ा झटका था क्योंकि पिछले हफ्ते सीरियाई सेना ने अलेप्पो पर नियंत्रण खो दिया था। पिछले सप्ताह सीरिया में विद्रोहियों ने अचानक हमला शुरू कर दिया था और इसके बाद से अल्पसंख्यक समुदाय अलावित के लोगों ने घर छोड़ना शुरू कर दिया है।