बीपीएससी अभ्यर्थियों दोबारा करवाए जाने की अभ्यर्थियों की मांग के बीच राज्यपाल ने आयोग के चेयरमैंन को किया तलब, सरकार के साथ विपक्ष ने लिए प्रशांत किशोर को भी आड़े हाथो
सबा अंसारी
डेस्क: बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग के बीच बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को आयोग के चेयरमैन को तलब किया। हालांकि बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने इस मुलाक़ात के बाद मीडिया से कोई बात नहीं की। इससे पहले रविवार को परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज के बाद राज्य की सियासत में नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।
बिहार के सभी विपक्षी दलों ने जहां सरकार को घेरा वहीं प्रशांत किशोर को भी आड़े हाथों लिया। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वो राजनीति के किशोर हैं और मासूम छात्र-छात्राओं को पटना के गांधी मैदान में बुलाकर खुद भाग हो गए।’ वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को ‘तानाशाह’ बताते हुए कहा, ‘प्रशांत किशोर ने छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को गुमराह किया।’
इन आरोपों के बीच प्रशांत किशोर ने कहा कि वह परीक्षार्थियों की मांग नहीं माने जाने पर दो जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। इस बीच प्रशांत किशोर से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रविवार की देर रात गर्दनीबाग़ धरना स्थल पर छात्रों से धमकी भरे लहजे में बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सांसद पप्पू यादव ने उन्हें ‘फ्रीलांसर नेता’ कहा है।
हालांकि प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर आज मीडिया के सामने सफ़ाई देते हुए कहा कि उनकी बातचीत का एडिटेड हिस्सा चलाकर भ्रमित किया जा रहा है। आज राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से छात्रों के एक दल ने भी मुलाकात की। इस दल में शामिल अनुराग मेहता ने बताया, ‘मुख्य सचिव ने हम लोगों से बात की है लेकिन कोई स्पष्ट आश्वसन नहीं दिया।’ इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिलकर छात्रों की मांग दोहराई। साथ ही आज पूरे राज्य में छात्र वाम दल से जुड़े छात्र संगठनों ने दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।