नौकर ने ही रची थी दो करोड़ के सोना लूट की साजिश: महज़ 2 घंटे में किया लखनऊ के हसनगंज पुलिस ने करोडो की लूट का खुलासा, शत-प्रतिशत माल बरामद

तारिक आज़मी

डेस्क: पुलिस कमिश्नर लखनऊ के सेंट्रल जोन पुलिस ने करोड़ों रुपए के सोना लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना के महज़ 2 घंटे के भीतर इस घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम नौकर ने ही दिया था। एक रात में करोडपति बनने के ख्वाब सजाये नौकर ने ही ज्वेलर्स का लगभग दो करोड़ का सोना लुटने की घटना को अंजाम दिया था।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार के दिन महानगर स्थित हंसनी ज्वेलर्स के कर्मचारी अमन सोढ़ी ने चौक स्थित आनंदी बुलियन ज्वेलर्स से पांच सोने के बिस्किट प्रत्येक का वजन 1 किलो कुल कीमत 3 करोड़ 94 लाख खरीदी। इसके कुछ देर बाद अमन सोढ़ी ने पुलिस को बताया कि अली क्लॉथ हाउस के पास नदवा बंधा रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने उसके सर पर लोहे की रोड मार कर दो बिस्कुट छीन लिए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस में हडकंप मच गया। तत्काल नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल रवीना त्यागी द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर थाना हसनगंज की टीम ने वादी गौरव अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दिया। इस दरमियान पहले अमन सोढ़ी के बताये अनुसार दर्जनों कैमरों की निगरानी किया गया। मगर कही कुछ हाथ नही लगा था। दौरान विवेचना पुलिस को अमन सोढ़ी की गतिविधियां बड़ी संदिग्ध लगने लग गई।

पुलिस को अमन सोढ़ी की बताई गई घटना पर शक गहराने लगा और पुलिस ने सख्ती से अमन सोढ़ी की पूछताछ शुरू कर दिया तो उसने चौकाले वाला खुलासा किया। अमन सोढ़ी ने खुद अपनी लालच के कारण दो सोने के बिस्किट चोरी का प्लान बनाया था और बिस्किट चोरी कर अपने नानी के किराए के कमरे पर छुपा दिया था। पुलिस ने अमन की निशानदेही पर कमरे में चोरी किए गए दो सोने के बिस्किट बरामद कर लिए, जिसकी बाज़ार में कुल कीमत 2 करोड रुपए बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि अमन ने लूट की झूठी कहानी गडकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी।

पुलिस द्वारा किये गए इस खुलासे में वाराणसी में पोस्टेड रह चुके एसआई सौरभ पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही। व्यापारियों ने पुलिस टीम को फूलमाला पहनाकर खुलासा करने वाली पुलिस टीम जिसमे इस घटना को खुलासा करने में इंस्पेक्टर हसनगंज डीके सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे, एसआई सौरभ पांडेय, सुरेंद्र सिंह, शिशिर कुमार सिंह, इंदु कुमार तिवारी, कांस्टेबल मोहित यादव, अमजद खान, शिवकुमार शामिल थे को सम्मानित किया। अमन के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *