तुर्की के विदेश मंत्रालय ने गोलान हाईटस पर इसराइल के अवैध कब्ज़े की किया कड़ी निंदा
फारुख हुसैन
डेस्क: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने गोलान हाइट्स पर इसराइल के अवैध क़ब्ज़े पर अपना बयान जारी किया है। तुर्की ने अपने बयान में लिखा है, ‘हम गोलान हाइट्स में इसराइल की अवैध बस्तियों के विस्तार वाले फ़ैसले की कड़ी निंदा करते हैं, जिस पर इसराइल ने साल 1967 से क़ब्ज़ा कर रखा है। ये फ़ैसला इसराइल के क़ब्ज़े के ज़रिए अपनी सीमाओं को फैलाने के लक्ष्य का एक नया चरण है।’
आगे उन्होंने कहा है कि ‘इसराइल का ये क़दम गंभीर चिंता का विषय है, जबकि साल 1974 में उस इलाके़ में इसराइल की घुसपैठ को लेकर एक समझौता हुआ था और इसराइल ने इस समझौते का उल्लंघन किया है।’ तुर्की के विदेश मंत्रालय ने ये भी लिखा है, ‘इसराइल की चल रही गतिविधियां सीरिया में शांति और स्थिरता लाने के प्रयासों को गंभीर रूप से कमज़ोर करती हैं और क्षेत्र में तनाव को और बढ़ाती हैं। ये आवश्यक है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसराइल की इन कार्रवाइयों के प्रति उचित क़दम उठाए।’