वाराणसी: सपा पार्षद भैयालाल यादव के साथ कार सवार युवको ने किया मारपीट, पब्लिक ने तीन को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
शफी उस्मानी
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के पार्षद भैया लाल यादव के साथ मंडलीय चिकित्सालय के पास स्थित राधा स्वामी बाग़ के पास कार सवार युवको ने मारपीट किया. इस घटना में भैयालाल यादव घायल हो गए है. जनता ने हमलावर तीन युवको को पकड़ लिया है जबकि एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है. जनता द्वारा पकडे गए तीनो युवको को लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर तीन नामज़द और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है.
भैयालाल यादव ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में कबीरचौरा की ओर जा रहे थे। वह राधा स्वामी बाग के पास रुककर फोन पर बात कर रहे थे। तभी पीछे से कार सवार चार युवक आए और हॉर्न बजाने लगे। जब तक वह किनारे हटते तब तक कार से उतर कर चारों युवक उन्हें पीटने लगे। मौके पर भीड़ जुट गई।
उन्होंने बताया कि लोगों ने कार सवार तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पार्षद के साथ मारपीट करने के मामले में बड़ा लालपुर के रहने वाले संतोष कुमार सिंह, ओंकार नाथ चोपड़ा और चिरईगांव के अभिषेक कुमार तिवारी को पकड़ा गया है। एक अन्य की तलाश है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।