महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा
मो0 सलीम
वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते हुवे कोटवा निवासी सलमान को गिरफ्तार कर चोरी गया मोबाइल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त इसके पूर्व भी चोरी के मामले में जेल जा चूका है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24/12/2024 को वादी मुकदमा ने रोहनिया रोड पर स्थित उनकी दुकान में रखे रियलमी 9-I 5G मोबाईल को दिनांक-23/12/2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर थाना लोहता में मु0अ0सं0-264/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया, इस मामले की विवेचक उ0नि0 अनुज कुमार ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अभियुक्त सलमान को धर दबोचा।
बरामद मोबाइल अभियुक्त सलमान ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मोबाइल चोरी का है जिसको मैंने रोहनियां रोड पर एक स्कूल के पास स्थित एक दुकान से चुराया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अमित कुमार यादव, रवि गोंड, हे0का0 प्रवीण कुमार, सत्यप्रकाश सिंह और अजीत कुमार शामिल थे।