राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या
आफताब फारुकी
डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले को लेकर चर्चा में है। कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे हरियाणा और मध्य प्रदेश के दो छात्र मंगलवार रात और बुधवार दोपहर अपने कमरों में मृत मिले हैं। चौबीस घंटे में दो छात्रों की मौत को पुलिस ने खुदकुशी बताया है। दोनों मृतक छात्र कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से जेईई की कोचिंग कर रहे थे।
छात्र नीरज का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजन हरियाणा ले गए हैं। जबकि, गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के छात्र अभिषेक के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। मंगलवार रात जवाहर नगर थाना इलाक़े में एक हॉस्टल में मृत मिले नीरज जाट मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे। उन्नीस साल के नीरज करीब दो साल से कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे थे। नीरज के हॉस्टल कमरे के बाहर रखा खाना बहुत देर तक नहीं उठाया गया था। शक होने पर साथी स्टूडेंट्स ने कमरे की खिड़की से झांका तो नीरज की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई।
कोटा पहुंचे नीरज के पिता बबलू प्रजापति ने मोर्चरी के बाहर मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता है। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच करे। हालाँकि पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है। जवाहर नगर थाना प्रभारी बुद्धराम चौधरी ने मीडिया से कहा, ‘नीरज ने सुसाइड किया है। पिता ने किसी पर आरोप नहीं लगाए और पोस्टमॉर्टम के बाद शव हरियाणा ले गए हैं।’
नीरज की मौत के कुछ ही घंटों के भीतर की विज्ञान नगर थाना इलाक़े के एक पीजी में रह रहे बीस साल के अभिषेक की मौत की ख़बर आई। अभिषेक मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले थे। विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से कहा, ‘पुलिस को स्टूडेंट के सुसाइड की जानकारी कंट्रोल रूम पर मिली थी। अभिषेक ने सुसाइड किया है, उनके परिजन कोटा आ गए हैं। शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है।’
कोटा प्रशासन ने बीते दिनों साल 2023 के मुक़ाबले साल 2024 में सुसाइड के मामलों में कमी बताई थी। इसे कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए प्रशासन अपने प्रयासों का परिणाम बताया था। लेकिन, चौबीस घंटे में दो स्टूडेंट्स के सुसाइड ने फिर एक बार कोटा को स्टूडेंट्स के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है।