बरेली: आला हज़रत मदरसे जा रहे मुस्लिम छात्रो को अज्ञात युवको ने रोक कर किया मारपीट, ज़बरदस्ती लगवाया ‘जय श्री राम’ के नारे, पुलिस ने मामला किया दर्ज, वायरल वीडियो के आधार पर हो रही आरोपियों की शिनाख्त
सबा अंसारी
डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई दे रहा है। बरेली में मदरसे के छात्रो को कुछ अज्ञात युवको के द्वारा रोक कर मारपीट किया गया और ज़बरदस्ती उनसे जय श्री राम के नारे लगवाए गए। घटना के सम्बन्ध में मिली शिकायत के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। आरोपी युवाओं के द्वारा घटना कारित करने के बाद घटना का वीडियो बना कर वायरल किये जाने से घटना और भी प्रकाश में आई है।
मामला बरेली के बिहारीपुर झगड़ेवाली मठिया के पास का है। जहा मदरसे में पढने वाले कुछ बच्चे रास्ते से गुज़र रहे थे। इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने मदरसे के इन बच्चों के साथ मारपीट किया। बच्चो के साथ उन्होंने गाली-गलौज भी किया। साथ ही बच्चो को ज़बरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए जाने के आरोप है।
बरेली: मदरसे के बच्चों को आला हजरत दरगाह जाते समय हिंदुत्ववादी भीड़ ने घेर लिया, मारपीट की और "जय श्री राम" बोलने पर मजबूर किया। pic.twitter.com/4K4W3G9CLg
— Lallanpost (@Lallanpost) January 2, 2025
बताया जाता है कि ये सभी छात्र आला हजरत दरगाह पर जा रहे थे। आरोपियों ने ‘जय श्रीराम’ लिखकर पिटाई की और इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इस घटना को लेकर पुरे शहर में चर्चा हो गई और जमकर वीडियो वायरल होने लगा। मदरसे के छात्रों पर हुए इस हमले से मुस्लिम समुदाय में गुस्सा दिखाई देने लगा।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी होने पर मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत दर्ज कर मामले में पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी युवको की शिनाख्त कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी घटना में शामिल किसी युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस आरोपियों के तलाश में है।