हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम
ईदुल अमीन
डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल और हमास के बीच समझौते का एलान हुआ है। इसके बाद से ग़ज़ा में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल और हमास के बीच समझौते की घोषणा हुई है। इसके बाद तेल अवीव में लोग सड़कों पर उतर गए हैं।
ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल और हमास के बीच समझौते के एलान पर दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया आ गई है। हमास के मुख्य वार्ताकार ख़लील अल-हय्या ने कहा, ‘समूह युद्ध के दौरान ग़ज़ा में हुई पीड़ा के लिए इसराइल को माफ़ नहीं करेगा। सभी पीड़ितों की ओर से खून की हर बूंद के लिए और दर्द के हर आंसू के लिए हम कहते हैं कि नहीं भूलेंगे।’
उन्होंने कहा कि इसराइल क्षेत्र में अपने सैन्य अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहा है। वहीं इसराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और वार्ता के उनकी टीम के ‘इस समझौते को अंतिम रूप देने के प्रयासों’ का वो समर्थन करते हैं। उन्होंने कैबिनेट और सरकार से इसे स्वीकार करने का आह्वान किया। इसराइली कैबिनेट को वोट के ज़रिए समझौते को मंजूदी देनी है।