हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार
तारिक खान
डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को रिहा करने पर हमास सहमत हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी के साथ 34 बंधकों की एक सूची साझा की है। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि इसराइल के साथ संभावित समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को रिहा करने पर वे सहमत हो गए हैं।
अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इनमें कितने बंधक ज़िंदा हैं। सूची में दिए गए नामों में दस महिलाएं और 50 से 85 साल के 11 बंधक हैं और कुछ युवा हैं, जिनके बारे में इससे पहले हमास ने दावा किया था कि वे इसराइल के हवाई हमले में मारे गए। हमास ने कहा है कि सूची में दिए गए नामों में कई बंधक बीमार हैं।
हालांकि इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि हमास की ओर से बंधकों की सूची अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। इससे पहले इसराइल ने कहा था कि संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर क़तर में फिर से बातचीत शुरू हो गई है। एक बार फिर संघर्ष विराम को लेकर बातचीत शुरू करने का ऐलान ऐसे वक्त किया गया है कि जब इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर हमले बढ़ा दिए हैं।