गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवाम को बधाई देते हुवे बोले राहुल गांधी ‘महान स्वतंत्रता सेनानियों के न्याय, स्वाधीनता, समानता और भाईचारे के मूल्यों पर आधारित हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र का गौरव’
आफताब फारुकी
डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के न्याय, स्वाधीनता, समानता और भाईचारे के मूल्यों पर आधारित हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र का गौरव है। धर्म, जात, क्षेत्र, भाषा से परे हर भारतीय का सुरक्षा कवच है। इसका सम्मान और रक्षा हम सभी का कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत, जय संविधान।’
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं आपको गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं। इस वर्ष हम भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं।’
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज का दिन हमें संविधान, लोकतंत्र और हमारे राष्ट्र की एकता की ताकत का एहसास कराता है।’ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, ’76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।’