हमास ने जारी किया रिहा बंधको के नाम
आफताब फारुकी
डेस्क: इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई पर सहमति बनने के बाद रविवार को हमास ने उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी किए हैं जिन्हें सबसे पहले छोड़ा जाना है। टेलीग्राम पर किए एक पोस्ट में हमास ने तीन महिला बंधकों के नाम जारी किए हैं।
जिनके बारे में उन्होंने कहा है कि इसराइल के साथ युद्धविराम के तहत इन तीनों को सबसे पहले रिहा किया जाएगा। रिहा किए जाने वालों में 24 साल की रोमी गोनेन, 28 साल की एमिली डमारी और 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर शामिल है। इनमें से एक एमिली के पास इसराइल और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता है।
इससे पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ग़ज़ा में युद्धविराम में तब तक देरी होगी जब तक हमास रिहा होने वाले बंधकों के नाम नहीं देता। युद्धविराम समझौते के मुताबिक़, अदला-बदली से कम से कम 24 घंटे पहले जिन्हें छोड़ा जाना है उनके नाम बताना ज़रूरी है।