हापुड़: देखे वायरल सीसीटीवी फुटेज, कैसे एक भाजपा नेता ने दुसरे भाजपा नेता की बाइक को थार से ठोका, और फिर हुई ले ढिशुम दे ढिशुम
शफी उंस्मानी
डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम ढिशुम कर बैठे। दोनों को आपस में भिड़ता देख कर आसपास के लोगो ने बीच बचाओ किया और दोनों को अलग किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि कल भाजपा नेता देवेन्द्र कुछ कार्य से बाज़ार गए थे और सड़क किनारे बाइक एक सब्जी की दूकान पर लगा कर बाइक पर बैठ कर कुछ सामान ले रहे थे। इसी दरमियान अपनी थार से आये भाजपा नेता लोकेश वर्मा आये और गाडी हटाने को देवेन्द्र से कहने लगे। जैसा सीसीटीवी फुटेज में साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि थार के पार निकलने का मुकम्मल रास्ता था।
मगर थार सवार भाजपा नेता लोकेश बाइक सवार देवेन्द्र को बाइक हटाने के लिए अड़े थे। देवेन्द्र जब बाइक नहीं हटाते है तो लोकेश थार को बाइक में धीरे से ठोक देते है। जिसके बाद देवेन्द्र जब तक संभल पाते तब तक लोकेश अपनी कार से उतरे और एक ज़ोरदार हाथ देवेन्द्र को जड़ देते है। तब तक आसपास के लोग लोकेश को पकड़ कर किनारे करते है।
कल देर रात से यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हापुड़ पुलिस को मिल रही जानकारी के अनुसार किसी भी पक्ष के तरफ से कोई लिखित शिकायत नही मिली है। मामले को लेकर सियासत के गलियारे में भी जमकर चर्चा हो रही है।