अरे गजब..! कानपुर के कल्यानपुर थाने में दर्ज 11 मामलो की केस डायरी हुई गायब, मामला आया संज्ञान में तो सरकारी दस्तावेज़ गबन के आरोप में मामला हुआ दर्ज
मो0 कुमेल
कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा खा जाते है। तो कभी मुह से ठाए ठाए करने वाली पुलिस के कारनामो में एक बड़ा कारनामा और जुड़ गया है कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कल्यानपुर थाने से गंभीर 11 मामलो की केस डायरी ही गायब हो गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद हेड मुहर्रिर ने तत्कालीन विवेचकों, एचसीपी और हेड पेशी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में सरकारी कागजों के गबन की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तमाम गंभीर मामलों की इन केस डायरी का कोर्ट ने संज्ञान लिया तो डीसीपी पश्चिम ने एसीपी कल्याणपुर को जांच सौंपी थी। मामले में वर्ष 2008 में कल्याणपुर थाने में तैनात रहे दरोगा रामचंद्र दोहरे को फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे की जांच दी गई थी। विवेचना पूरी होने के बाद केस डायरी कोर्ट में दाखिल की जानी थी, लेकिन 16 साल बाद भी न तो केस डायरी कोर्ट पहुंचीं और न ही थाने में वापस रिसीव कराई गई।
इसी तरह वर्ष 2010 में चेक बाउंस की जांच एसआई देवेन्द्र कुमार, वर्ष 2013 में विद्युत मीटर से छेड़छाड़ व फर्जी दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, साजिश समेत अन्य गंभीर तीन मामलों की जांच एसआई नरेंद्र बहादुर सिंह, वर्ष 2014 में हत्या का प्रयास, गाली गलौज, मारपीट धमकी, सेवन सीएलए की जांच एसआई दिनेश कुमार सिंह को दी गई।
वहीं, नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने की जांच एसआई प्रेमबाबू गोयल, लूट, छेड़खानी, एससीएसटी व आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर मामले की जांच हेड पेशी पुष्पेंद्र सिंह व चोरी के मामले की जांच एसआई चंद्र भान सिंह व अमानत में खयानत व धमकी के मामले की जांच एसआई इम्तियाज अहमद को दी गई थी।
वर्ष 2008 से 2021 के बीच यह सभी मामले दर्ज हुए थे। कोर्ट से जानकारी मिलने पर डीसीपी पश्चिम ने एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय से जांच कराई। डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह ने बताया कि केस डायरी के गबन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।