इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा
सबा अंसारी
डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के नामों की एक लिस्ट जारी की है जिन्हें हमास युद्धविराम के पहले चरण के दौरान आज़ाद करेगा। इसराइल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें इन 33 बंधकों के नाम और तस्वीरें हैं।
इस लिस्ट के मुताबिक़, इन बंधकों में महिलाएं, कम उम्र के बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हैं। 15 महीने पहले, सात अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हुए हमले के दौरान हमास के लड़ाके इन लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे। कफ़िर बिबस को जब पहली बार बंधक बनाया गया था, तब वह नौ महीने के थे और अब वह बंधक में रहते हुए दो जन्मदिन मना चुके हैं।
हमास की दी इस लिस्ट में 86 साल के श्लोमो मंत्ज़ुर सबसे बुजुर्ग बंधक हैं और उम्मीद है कि आज़ाद होने वाले बंधकों की पहली कतार में वे भी शामिल होंगे। इससे पहले रविवार को हमास ने उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी किए हैं जिन्हें सबसे पहले छोड़ा जाना है। रविवार सवेरे से युद्धविराम लागू करने में हुई परेशानियों के बाद अब इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम स्थानीय समानुसार 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो जाएगा।