मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या
आफताब फारुकी
डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पुरे शहर को सकते में डाल दिया है। आनर किलिंग के इस अजीब-ओ-गरीब मामले में लड़की के बाप और भाई ने उसकी भरी पंचायत में पुलिस की मौजूदगी के बीच गोली मार कर सिर्फ इस लिए हत्या कर दिया क्योकि वह किसी और से शादी करना चाहती थी, जबकि परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दिया था और चार दिन बाद शादी थी। जिस पर लड़की ने एक वीडियो बनाकर भी शादी का विरोध किया था।
आजतक की खबर के मुताबिक यह वारदात 14 जनवरी रात करीब 9 बजे शहर के गोला का मंदिर इलाके में हुई। लड़की का नाम तनु है। उसने इसी दिन वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इससे आरोपी पिता महेश गुर्जर बहुत नाराज और गुस्से में था। उसने अपना देसी तमंचा लेकर बेटी को करीब जाकर गोली मार दी। तनु की हत्या में कथित तौर पर उसका चचेरा भाई राहुल भी शामिल था। आरोप है कि पिता महेश के गोली मारने के बाद भाई राहुल ने बहन पर और गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या से कुछ घंटे पहले तनु ने वीडियो में परिवार पर उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। 52 सेकंड के वीडियो में, उसने अपने पिता महेश और परिवार के अन्य सदस्यों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और अपनी जान को खतरा बताया था। तनु ने वीडियो में कहा कि पहले तो उसके परिवार ने उसके दोस्त से शादी करने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन बाद में मुकर गए। उसने आरोप लगाया कि परिवार वाले उसे रोज़ पीटते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।
तनु ने वीडियो में यह भी कहा कि अगर उसे कुछ होता है तो इस बात के लिए उसका परिवार ही जिम्मेदार होगा। वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी तनु के घर पहुंचे। मामले को सुलझाने के लिए एक सामुदायिक पंचायत भी बैठी थी। इस दौरान, तनु ने घर पर रहने से इनकार कर दिया। उसने प्रशासन के संरक्षण वाले वन स्टॉप सेंटर में जाने की बात कही। इस पर उसके पिता ने अकेले में बात करके अपनी बेटी को समझाने की अपील की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस बात के लिए राज़ी हो गई। पिता अपनी बेटी को एक कमरे में लेकर गया। आरोप है कि इसके बाद महेश ने देसी तमंचे से अपनी बेटी के सीने में गोली मार दी। इसके बाद राहुल ने तनु के माथे, गर्दन और उसकी आंख और नाक के बीच के हिस्से में गोलियां चलाईं। तनु ने वहीं दम तोड़ दिया। इसके बाद महेश और राहुल ने पुलिस और परिवार के सदस्यों पर हथियार तान दिए और हमला करने की धमकी दी।
पुलिस ने महेश को काबू कर उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन राहुल पिस्तौल लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस के मुताबिक, महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है। राहुल की तलाश जारी है। पुलिस तनु के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रही है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। राहुल की तलाश में छापेमारी जारी है। मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल अभी भी फरार है।