एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’
ईदुल अमीन
डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी पार्टियां दिल्ली में छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। तीन वामपंथी पार्टियां दिल्ली में चुनाव लड़ रही हैं। सीपीएम के अलावा सीपीआई और आरएसपी भी दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि माकपा बदरपुर और करावल नगर सीट पर चुनाव लड़ रही है। वृंदा करात ने कहा, ‘सीपीएम का नारा है- बीजेपी को हराओ, दिल्ली बचाओ। हम हालात के हिसाब से फ़ैसला करेंगे कि किस सीट पर किसका समर्थन करना है, जिससे बीजेपी को हराया जा सके।’ वृंदा करात ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में किसी तरह के गठबंधन का सवाल ही नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि बीजेपी को हर हाल में हराने की ज़रूरत है।बीजेपी दिल्ली के लोगों के अधिकारों के ख़िलाफ़ बुल्डोज़र का काम कर रही है। इस बुल्डोज़र को रोके जाना ज़रूरी है। हमारी जितनी भी सीमित ताकत है, उससे बीजेपी को रोकने की कोशिश करेंगे।’