18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’
फारुख हुसैन
डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया। आज 18वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि आप लोगो के वजह से विश्व में मुझे गर्व से सिर ऊँचा करने का मौका मिलता है, जिसके लिए मैं आप सबको थैंकयु कहना चाहते है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आपको थैंक्यू भी बोलना चाहता हूं। ये इसलिए क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है। दुनिया का हर नेता भारतीय प्रवासियों की बहुत प्रशंसा करता है। इसका एक कारण आपके वो मूल्य हैं जो आप वहां के समाज में जोड़ते हैं। हम सिर्फ मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी नहीं हैं, बल्कि डेमोक्रेसी हमारे जीवन का एक हिस्सा है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें डायवर्सिटी सिखानी नहीं पड़ती, हमारा जीवन ही डायवर्सिटी से चलता है। इसलिए भारतीय जहां भी जाते हैं वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं। हम जहां जाते हैं वहां के नियम, वहां की परंपरा का सम्मान करते हैं। हम पूरी ईमानदारी से उस देश की, उस समाज की सेवा करते हैं। वहां की ग्रोथ और तरक्की में अपना योगदान देते हैं।’