पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव
आदिल अहमद
डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या जिले की इस सीट पर हो रहा उपचुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां की संसदीय सीट हार गई थी। ये विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।
इस उपचुनाव में सपा ने यहां से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ यहां भी उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी।भाजपा ने बड़ी उम्मीदों के साथ इस बार इस सीट पर चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बना कर एक सियासी दांव खेला है। चंद्रभान पासवान रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वे भी पासी समुदाय से आते हैं। चंद्रभान पेशे से वकील हैं और उनकी पत्नी भी जिला पंचायत सदस्य हैं।
बताया जाता है कि चंद्रभान पिछले दो सालों से मिल्कीपुर विधानसभा में सक्रिय थे। उनका परिवार मूल रूप से सूरत में साड़ी का कारोबार करता है। रुदौली में भी वे इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। उनके पिता राम लखन दास ग्राम प्रधान हैं। इससे पहले, 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक गोरखनाथ को चुनाव में उतारा था। लेकिन उन्हें हार मिली थी। सपा के अवधेश प्रसाद ने 13 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व विधायक गोरखनाथ भी टिकट के लिए जोर लगा रहे थे। कई और नेता भी रेस में थे। लेकिन लंबे मंथन के बाद पार्टी ने चंद्रभान पर भरोसा जताया।