हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज
शफी उस्मानी
डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक के मौके पर देश दुनिया के कोने कोने से लोग जियारत और हाज़री के लिए आ रहे है। अजमेर में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस दरमियान अपनी मुहब्बत और अकीदत के साथ लोग गरीब नवाज़ के आस्ताने पर गुलपोशी भी कर रहे है। हिंदल वली के रौज़े पर कल शुक्रवार को 9वी का कुल मुकम्मल हुआ।
इसके पहले 6ठी के कुल के रोज़ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जानिब से भेजी गई चादर आस्ताने पर पेश हुई। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य दलों के द्वारा भजी गई चादर भी आस्ताने पर पेश हुई थी। इसी क्रम से उर्स में हाजिरी लगाने गए वाराणसी से समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आदिल खान और दिल्ली के सपा नेता कमर आज़मी के द्वारा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर गुलपोशी और चादरपोशी की गई।
कल आस्ताने पर आदिल खान और कमर आज़मी के जानिब से चांदी का ताज भी हिंदल वली की खिदमत में पेश हुआ। इस दरमियान दुआख्वानी का दौर चला और तमाम अकीदतमन्दो के साथ दुआ हुई। आदिल खान ने हमसे फोन पर बातचीत में बताया कि उनके द्वारा हिंदल वली के दरबार में हाजिरी लगाते हुवे इल्तिजा किया गया कि वह रब की बारगाह में दुआ करे कि मुल्क में फैल रही नफरत की सियासत दूर हो जाए और आपसी मज़हबी भाईचारा कायम रहे।