केद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन, बोले प्रशांत किशोर ‘वो एक सुलझे हुवे व्यक्ति और नेता है’
अनिल कुमार
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है। उनके समर्थन करने पर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि इसका स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने चिराग पासवान की तारीफ करते हुवे कहा है कि वह एक सुलझे हुवे व्यक्ति और नेता है।
प्रशांत किशोर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ‘चिराग पासवान ने मेरा समर्थन किया ये महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन चिराग पासवान का बिहार के बच्चों का समर्थन करने के लिए स्वागत करना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं वे सुलझे हुए व्यक्ति और नेता हैं।’
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अब आपको एनडीए के घटक दलों से सवाल करना है कि अभी तक विपक्ष बोल रहा था, लेकिन अब भारत सरकार में मंत्री और आपके सहयोगी दल के नेता बोल रहे हैं कि बीपीएससी की परीक्षा में धांधली हुई है और फिर से परीक्षा होनी चाहिए। अब बीजेपी और जेडीयू के नेता इसका जवाब दें।’
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाने पर कहा था, ‘देखिए हर किसी का अपनी-अपनी बात रखने का तरीका होता है। प्रशांत किशोर ने क्या किया और क्या कह रहे हैं, इस पर टिप्पणी किए बिना मैं कहना चाहता हूँ कि प्रशांत किशोर के अनशन करने के मुद्दे से ज़रूर सहमति रखता हूँ।’
चिराग पासवान ने कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है और नहीं हुई होती तो फिर से परीक्षा क्यों होती। छात्रों ने बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) की परीक्षा में अनियमितताओं, प्रश्न पत्र के स्तरहीन होने और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर से सवालों के मेल खाने का आरोप लगाया है।