पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीएसऍफ़ पर लगाया बांग्लादेश से आये लोगो को अवैध रूप से सीमा पार कराने का आरोप, बोले ‘जो मुस्लिम बंगाल के हैं, उनसे ज़्यादा रोहिंग्या और बांग्लादेशी को उन्होंने भर दिया है’
आफताब फारुकी
डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर बांग्लादेश से आए लोगों को अवैध रूप से सीमा पार कराने में मदद करने का आरोप लगाया था। अब इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का जवाब आया है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर बांग्लादेश से आए लोगों को अवैध रूप से सीमा पार कराने में मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि यह केंद्र सरकार की योजना थी जिससे राज्य को अस्थिर किया जाए। हालांकि बीएसएफ ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा वह देश की सीमा की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करती है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वो बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं, इसलिए अब बीएसएफ जैसी संस्था जो सीमा पर देश की रक्षा करती है, उसको गाली दे रही हैं। बंगाल में जो मुस्लिम बंगाल के हैं, उनसे ज़्यादा रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को उन्होंने भर दिया है।’
गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘और उन्होंने डंके की चोट पर कहा था कि मेरे रहते कोई बांग्लादेशियों को निकाल नहीं सकता।’ गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर उनमें हिम्मत है, बांग्लादेशियों को निकालना चाहती हैं, तो वो एनआरसी-सीएए लागू करें।’