पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?
सबा अंसारी
डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर पर लापता होने का मामला, देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। वैसे गुमशुदा होने से जुड़े मामले बहुत आम हैं, लेकिन इस घटना की ख़बर बहुत परेशान करने वाली है। इस महिला की पहचान माधवी के रूप में हुई है। कथित तौर पर उनके पति गुरुमूर्ति ने उनकी हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस मामले से संबंधित कई बातें सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस वजह से पीएनएन24 न्यूज़ भी लापता माधवी के मौत की पुष्टि नहीं करता है।
मगर, इस केस से जुड़ीं अलग-अलग कहानियां स्थानीय मीडिया, राष्ट्रीय मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जैसे- महिला की हत्या करने के बाद उनके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया गया था। इसके बाद उन टुकड़ों को कुकर में रखकर पकाया गया था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक माधवी की हत्या या मीडिया रिपोर्ट्स में बताई गईं किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, माधवी की मां उप्पला सुब्बम्मा ने मीरपेट पुलिस स्टेशन में 18 जनवरी को गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। सुब्बम्मा ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा, ’16 जनवरी की सुबह मेरी बेटी माधवी और उनके पति गुरुमूर्ति के बीच छोटा सा झगड़ा हुआ था। इसके बाद वे दोनों दोपहर में मुझे बताए बिना कहीं चले गए थे। मैंने उन दोनों को पड़ोसियों, रिश्तेदारों, परिचितों के यहां तलाश किया, मगर वे नहीं मिले।’
शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फ़ुटेज की भी जांच की। इंस्पेक्टर नागराजू ने मीडिया से कहा कि ’15 तारीख़ को माधवी और गुरुमूर्ति घर आए थे। इसके बाद माधवी का कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरों की जांच में भी कुछ नहीं मिला। जब माधवी के माता-पिता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने गुरुमूर्ति के बारे में शक़ जताया। हमने उनकी शंका के आधार पर जांच शुरू की। अभी तक, इस मामले को गुमशुदा केस के तौर पर दर्ज किया गया है।’
एलबी नगर डीसीपी प्रवीण कुमार ने का कहना है कि वे अब इस मामले की जांच गुमशुदा व्यक्ति के तौर पर कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि महिला का पति लापता है। वो सेना में काम कर चुका है। वो अब रिटायर हो चुका है। पुट्टा गुरुमूर्ति और वेंकट माधवी पिछले पांच वर्षों से हैदराबाद के उपनगर जिल्लेलागुडा में न्यू वेंकटेश्वर कॉलोनी में प्लॉट नंबर तीन पर रह रहे थे। उनके दो बच्चे हैं।
गुरुमूर्ति और माधवी राचरला मंडल में जेपी चेरुवु गांव के हैं। दोनों की शादी क़रीब 13 साल पहले हुई थी। मीरपेट इंस्पेक्टर कीसरा नागराजू ने कहा कि वर्तमान में गुरुमूर्ति एक निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करके लाश को कई टुकड़ों में काट कर फ़ेंक दिया है। मीडिया में ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं, जिनमें ऐसी कई हैरान कर देने वाली जानकारी दी गई है कि गुरुमूर्ति ने उनकी पत्नी की लाश के साथ क्या किया।
हालांकि, पुलिस ने इन बातों की कहीं भी पुष्टि नहीं की है। एलबी नगर डीसीपी प्रवीण कुमार का कहना है कि ‘गुरुमूर्ति ने अपने बयान में माधवी के लापता होने को लेकर दो-तीन बयान दिए हैं। हम उनके आधार पर जांच कर रहे हैं।’ डीसीपी प्रवीण कुमार ने मीडिया से यह भी कहा कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि माधवी की हत्या की गई और उनकी लाश को टुकड़ों में काटा गया। जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फ़ुटेज में माधवी घर के अंदर जाती हुई दिख रही हैं, लेकिन बाहर आते हुए नहीं नज़र आई हैं।
अब यह बात मुख्य बिंदु बन चुकी है। डीसीपी प्रवीण कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में गुरुमूर्ति की गतिविधियों को भी रिकॉर्ड किया गया है, उसकी भी जांच की जा रही है। वहीं, इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा कि उनको अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि लाश के टुकड़ों को कुचलकर पास के तालाब या नाली में फेंका गया है। उन्होंने कहा कि यह केस जल्द ही हल कर लिया जाएगा और तब ही सारी बातें सामने आएंगी।