ईडी ने ज़ब्त किया मनीष सिसोदिया की संपत्ति, बोली ‘आप’ कि ‘नहीं है ईडी के पास कोई सबूत, 2005 और 2018 में खरीदी हुई संपत्ति ज़ब्त किया ईडी ने’ पढ़े क्या कहा आतिशी ने
ED confiscates Manish Sisodia's property, says 'AAP' that 'ED does not have any evidence, ED confiscated property purchased in 2005 and 2018' read what Atishi said
आदिल अहमद
डेस्क: ईडी ने आज शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कुछ और लोगों की क़रीब 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी तौर पर ज़ब्त कर ली है। ईडी ने बताया है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढाल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा समेत कुछ और लोगों की क़रीब 52.24 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है। निदेशालय के अनुसार इस मामले में अब तक 128.78 करोड़ रुपये की संपत्ति और अन्य चीज़ें ज़ब्त की जा चुकी हैं।
ED has provisionally attached movable and immovable assets worth Rs. 52.24 Crore belonging to Manish Sisodia, Amandeep Singh Dhall, Rajesh Joshi, Gautam Malhotra and others in the case of Delhi Liquor Scam. Total attachment in the case is now Rs. 128.78 Crore.
— ED (@dir_ed) July 7, 2023
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ निदेशालय के पास कोई सबूत नहीं है इसलिए उन्होंने उनकी दो संपत्तियों को ज़ब्त किया है। इनमें से एक 2005 में गाज़ियाबाद के वसुंधरा में 5 लाख रुपये में खरीदा गया फ्लैट और दूसरा दिल्ली के मयूर विहार में 2018 में 65 लाख रुपये में खरीदा गया उनका फ्लैट शामिल है। पार्टी का कहना है कि ये दोनों ही फ्लैट दिल्ली की आबकारी नीति आने से सालों पहले खरीदे गए थे।
‼️Modi की ED का एक और शर्मनाक झूठ EXPOSED‼️
▪️ED के पास मनीष सिसोदिया जी के ख़िलाफ़ कोई सुबूत नहीं है
▪️इसलिए अब ED ने @msisodia जी की 2 Property अटैच की है
▪️2005 में 5 लाख रुपए में खरीदा गया गाजियाबाद के वसुंधरा का Flat
▪️2018 में Delhi के मयूर विहार में खरीदा गया 65 लाख… pic.twitter.com/za239olN1G
— AAP (@AamAadmiParty) July 7, 2023
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया जा रहा है कि उनकी करोड़ों की संपत्ति ज़ब्त हो गई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ईडी के 3 जुलाई के जिस आदेश के तहत संपत्ति की ज़ब्त की गई हैं, उसके अनुसार मनीष का एक बैंक अकाउंट और दो फ्लैट ज़ब्त हुए हैं। उनके बैंक में 11 लाख रुपये हैं। वहीं जिन दो फ्लैटों की बात है उनमें से एक की क़ीमत 5 लाख और दूसरे की 65 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की संपत्ति कुल 81 लाख रुपये की है और ये साफ़ है कि बीजेपी और पीएम झूठ फैला रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने के बाद भी बीजेपी में नहीं जाते।
प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?
आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ED ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात… https://t.co/zabjAPfwH3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 7, 2023
इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके लिखा है कि ‘प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?’